वाल्मीकि जयंती समारोह 2022 के संदर्भ में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित वाल्मीकि जयंती समारोह 2022 के संदर्भ में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में आज दिनांक 16 /09/2022 को संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर बीना सिंह और मुख्य अतिथि डॉ सुनीता पांडे सुंदर मंदिर नगर पालिका बालिका विद्यालय मिर्जापुर की प्रधानाचार्य ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया l मिर्जापुर मंडल के मंडल संयोजक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने भी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय को मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा और चुनरी स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई l स्मृति चिन्ह के क्रम में मंडल संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर बीना सिंह को चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात गणेश वंदना b.a. द्वितीय वर्ष की छात्र अदिति सेठ ने प्रस्तुत किया और लव कुश कांड पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका गौतम ने जो 15 मिनट में रामायण के कथानक को प्रस्तुत कर दिया l प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में निर्णयन कर रहे डॉ अशोक कुमार डॉक्टर, शिवाकांत पांडे, डॉ अरुण कुमार मिश्र , डॉ ऋतु सिंह,डॉ किरण यादव , डॉक्टर नीरजा कांत पांडे को महाविद्यालय के सहायक आचार्यों के द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया तत्पश्चात प्रतियोगिता आरंभ हुआ l जनपद स्तर प्रतियोगिता में 3 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा – संस्कृत गीत प्रतियोगिता में भाग भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चुनार के आयुष्मान द्विवेदी प्रथम स्थान, स्वर्गीय काशीराम बालिका इंटर कॉलेज की तोशिबा बानो द्वितीय स्थान , मिश्री लाल इंटर कॉलेज मवैया मिर्जापुर के रामकृष्ण दुबे तृतीय स्थान प्राप्त किया l संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर की छात्रा स्नेहा दुबे प्रथम स्थान , राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर के छात्र प्रियांशु तिवारी द्वितीय स्थान , एवं जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर की छात्रा शिल्पी शुक्ला तृतीय स्थान प्राप्त किया l श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चुनार के छात्र अभिजीत शुक्ला प्रथम स्थान और शाश्वत पांडे द्वितीय स्थान एवं बीएलजे इंटर कॉलेज मिर्जापुर के छात्र नमन पांडे तृतीय स्थान प्राप्त किए l बाल्मीकि जयंती समारोह 2022 के इस अवसर पर रामायण पर और बाल्मीकि पर बहुत सारे वक्ताओं ने व्याख्यान दिया l मुख्य वक्ता के रूप में सुरेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट बार एसोसिएशन ने वाल्मीकि के गोत्र से लेकर के वाल्मीकि रामायण लिखने तक की घटना का बहुत ही विस्तार से वर्णन किया और बताया कि कण-कण में राम है हर मन में राम है रामाय कार्यम नमः l बाल्मीकि के मुख से निकले प्रथम छंद का वर्णन करते हुए कहा कि हे निषाद तुम कभी भी प्रतिष्ठा को नहीं प्राप्त कर सकते क्योंकि तुमने क्रौंच पक्षी में से एक को मार डाला है l पारिवारिक दृष्टिकोण से रामायण की अपनी भूमिका है रामायण में परिवार के प्रति आदर्श स्थिति प्रस्तुत की गई है जिसका वर्तमान काल में उपयोगिता है और लोगों को उसका अनुसरण करना चाहिए l मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुनीता पांडे ने वाल्मीकि और रामायण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक यह धरती रहेगी नदियां रहेगी तब तक रामायण की परंपरा और संस्कृति जीवंत रहेगी l इसको कभी नष्ट नहीं किया जा सकता यह स्वयं परम पिता परमेश्वर से निकली हुई संस्कृति है l और अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अखिलेश नारायण मिश्र के द्वारा किया गया l जनपद संयोजक ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्कृत का प्रचार प्रसार, संवर्धन एवं संरक्षण करना तथा छात्रों में संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करना और छात्रों की अंतर्निहित शक्तियों का सर्वांगीण विकास करना ही इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के 75 जिलों 18 मंडलों में आयोजित की जा रही है l प्रतियोगिता समाप्ति के बाद प्रतिभाग करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया और फोटोग्राफी किया गया कार्यक्रम संचालन का उत्तरदायित्व का निर्वहन राजनीति विभाग में सहायक आचार्य ध्रुव जी पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुआ lकार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ रेखा पाठक डॉक्टर ओम शंकर गुप्ता, डॉक्टर राजमोहन शर्मा , डॉ उमेश सिंह, आत्रेय आध्या चटर्जी , डॉ वंदना मिश्रा , डॉ ऋषभ कुमार , डॉक्टर अमित कुमार सिंह , डॉ जयप्रकाश सिंह , डॉक्टर राजीव सिंह ,डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ आशुतोष सिंह, डॉक्टर वसीम अकरम अंसारी , डॉक्टर अखिलेश कुमार पटेल , डॉक्टर अभिषेक मौर्य , सुश्री सरिता श्री समीम आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे और इसके साथ ही साथ कर्मचारी बंधु और मीडिया गण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *